कुल्लू: कुल्लू जिले के भुंतर तहसील के साथ लगती ग्राम पंचायत कलेहली के बंजार वार्ड (Banjar ward of kullu) के रास्ते में अतिक्रमण से वार्ड के 20 परिवार के लोग परेशान हैं. वहीं एक व्यक्ति के द्वारा यहां से गंदे पानी के नाली की निकासी भी नहीं होने दी जा रही है. ऐसे में प्रभावित परिवारों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त रास्ते की पैमाइश की जाए और अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाए. भुंतर तहसील के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कलेहली (Kalehli Panchayat of bhuntar) के बंजर वार्ड के रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां पर सदियों पुराना चौड़ा रास्ता भी है.
लेकिन अब यहां पर कई लोगों के घर बस गए हैं और यह रास्ता भी अब काफी सिकुड़ गया है. ऐसे में यहां पर एक व्यक्ति के द्वारा इस रास्ते पर भी अतिक्रमण किया गया है. हालांकि पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर उन्होंने उक्त व्यक्ति से मांग की थी कि वे यहां से गंदे पानी की निकासी नाली को निकालना चाहते हैं और उसके बाद रास्ते की भी मरम्मत की जाएगी, लेकिन उक्त व्यक्ति ने ऐसा करने से मना कर दिया.