हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रास्ते पर अतिक्रमण से इस वार्ड के 20 परिवार परेशान, लोगों ने SDM से लगाई मदद की गुहार - रास्ते पर अतिक्रमण

कुल्लू जिले के भुंतर तहसील के साथ लगती ग्राम पंचायत कलेहली के बंजार वार्ड (Banjar ward of kullu) के रास्ते में अतिक्रमण से वार्ड के 20 परिवार के लोग परेशान हैं. वहीं एक व्यक्ति के द्वारा यहां से गंदे पानी के नाली की निकासी भी नहीं होने दी जा रही है. ऐसे में प्रभावित परिवारों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त रास्ते की पैमाइश की जाए और अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाए.

encroachment in Banjar ward
बंजार वार्ड में अतिक्रमण

By

Published : Apr 8, 2022, 3:46 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 3:59 PM IST

कुल्लू: कुल्लू जिले के भुंतर तहसील के साथ लगती ग्राम पंचायत कलेहली के बंजार वार्ड (Banjar ward of kullu) के रास्ते में अतिक्रमण से वार्ड के 20 परिवार के लोग परेशान हैं. वहीं एक व्यक्ति के द्वारा यहां से गंदे पानी के नाली की निकासी भी नहीं होने दी जा रही है. ऐसे में प्रभावित परिवारों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त रास्ते की पैमाइश की जाए और अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाए. भुंतर तहसील के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कलेहली (Kalehli Panchayat of bhuntar) के बंजर वार्ड के रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां पर सदियों पुराना चौड़ा रास्ता भी है.

लेकिन अब यहां पर कई लोगों के घर बस गए हैं और यह रास्ता भी अब काफी सिकुड़ गया है. ऐसे में यहां पर एक व्यक्ति के द्वारा इस रास्ते पर भी अतिक्रमण किया गया है. हालांकि पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर उन्होंने उक्त व्यक्ति से मांग की थी कि वे यहां से गंदे पानी की निकासी नाली को निकालना चाहते हैं और उसके बाद रास्ते की भी मरम्मत की जाएगी, लेकिन उक्त व्यक्ति ने ऐसा करने से मना कर दिया.

ग्रामीण कृष्णचंद व हिमा देवी का कहना है कि अगर नालियों को जमीन के भीतर से नहीं ले जाया गया, तो मजबूरन उन्हें ऊपर से नालियों को गुजारना होगा और गंदे पानी के चलते यहां बीमारियां फैल सकती है. स्थानीय निवासी कृष्ण चंद ने बताया कि अब वह व्यक्ति यहां के लोगों को भी धमकाने लगा है और उसे कानून का भी कोई डर नहीं है. इस बारे ग्रामीणों ने एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला (SDM Kullu Vikas Shukla) को भी एक शिकायत सौंपी है और मांग रखी है कि जल्द से जल्द रास्ते पर कब्जे की निशानदेही की जाए. वहीं, उन्हें यहां से गंदे पानी की नालियों की निकासी की इजाजत भी दी जाए.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर: हर पंचायत में उपभोक्ताओं को बीएसएनएल देगा हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा

Last Updated : Apr 8, 2022, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details