हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाहरी राज्यों के लिए भी जल्द शुरू की जाए बस सर्विस, लोगों ने सरकार से की मांग

कुल्लू में लोगों ने HRTC बसों की सर्विस को बाहरी राज्यों में बहाल करने की मांग की है, जिससे पीजीआई चंडीगढ़ और दिल्ली में इलाज के लिए जाने वाले लोगों को स्पेशल टैक्सी न करनी पड़े.

परिवहन मंत्री से बात करते लोग
परिवहन मंत्री से बात करते लोग

By

Published : Jun 2, 2020, 12:08 PM IST

कुल्लू: प्रदेश से बाहर बसों को चलाने के लिए सरकार ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी साफ किया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार का बाहरी राज्यों में बसें चलाने का कोई इरादा नहीं है.

हालांकि प्रदेश के अंदर निगम की बसों को आवाजाही के लिए सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है. वहीं, बाहरी राज्यों में बसों की आवाजाही के लिए लोगों को अभी इंतजार करना पड़ेगा. प्रदेश से हर माह सैकड़ों लोग इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ व दिल्ली का रुख करते हैं.

वीडियो

ऐसे में उन्हें टैक्सी का सफर काफी महंगा साबित हो रहा है. लोगों का कहना है कि अगर निगम की बसों को बाहरी राज्यों के लिए शुरू किया जाता है तो उन्हें स्पेशल टैक्सी करके इलाज करवाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा. गौर रहे कि मरीजों को कुल्लू से चंडीगढ़ तक टैक्सी का किराया 15 हजार रुपये तक देना पड़ रहा है. ऐसे में गरीब परिवारों को चंडीगढ़ जाना महंगा साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details