कुल्लू:देशभर में जहां कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. वही, जिला कुल्लू में अभी तक कोविड-19 का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन पर रखा जा रहा है और इन सभी पर स्थानीय निगरानी समितियों द्वारा नजर रखी जा रही है.
फिलहाल बाहरी राज्यों से आए सभी लोगों की रिपोर्ट अभी तक निगेटिव आई है. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया की आवाजाही की अनुमति मिलने के बाद मंगलवार देर शाम तक कुल्लू जिला में बाहर से कुल 1624 व्यक्ति आ चुके हैं.
इन सभी लोगों को क्वारंटाइन पर भेजा गया है. चंडीगढ़ से एचआरटीसी की बसों के माध्यम से कुल 240 लोगों को कुल्लू जिला में पहुंचाया गया है.