हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिला डॉक्टर से मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, डॉक्टर्स की पेन डाउन स्ट्राइक से बढ़ी मरीजों की परेशानी - etv bharat

मंडी में महिला डॉक्टर हुई मारमीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. प्रदेश के डॉक्टर्स में खासा रोष है. बीते बुधवार को मंडी और कुल्लू में डॉक्टर्स ने दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक की.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jun 20, 2019, 6:38 AM IST

Updated : Jun 20, 2019, 10:47 AM IST

कुल्लू: जिला मंडी के जंजैहली क्षेत्र में महिला डॉक्टर के साथ हुए मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामले के सामने आते ही प्रदेश के डॉक्टर भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता में पड़ गए हैं. बुधवार को मंडी के साथ कुल्लू में भी सरकारी डॉक्टर्स ने विरोध जताते हुए 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक की.

डॉक्टर्स की स्ट्राइक की वजह से कुल्लू अस्पताल सहित जिला भर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स ने 2 घंटे तक अपनी हड़ताल जारी रखी. इस दौरान ओपीडी में किसी भी मरीज के स्वास्थ्य की जांच नहीं की गई, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों से अस्पताल आए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हड़ताल के दौरान डॉक्टर्स में खासा रोष देखने को मिला. डॉक्टर्स ने सरकार से मांग रखी कि जल्द से जल्द हमलावर आरोपी को पकड़ा जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

ये भी पढ़ें: महिला डॉक्टर मारपीट मामला: पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं डॉक्टर्स, हड़ताल में बदल सकती है पेन डाउन स्ट्राइक

जिला कुल्लू चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर ओम पाल ने बताया कि मंडी जिला में महिला डॉक्टर के साथ मारपीट की गई, जो बिल्कुल भी सही नहीं है. पुलिस अभी तक आरोपी की पहचान भी नहीं कर पाई है, जिससे प्रदेश के डॉक्टर्स में रोष की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि अगर आरोपी को जल्द नहीं पकड़ा गया तो आने वाले दिनों में हड़ताल के समय को बढ़ाया जाएगा.

कुल्लू में डॉक्टर्स की पेन डाउन स्ट्राइक ने बढ़ाई मरीजों की परेशानियां (वीडियो).

आरोप है कि पीएचसी थाची में बीते शनिवार को महिला डॉक्टर के साथ एक शराबी युवक ने पहले छेड़छाड़ की और बाद में मारपीट भी की. महिला डॉक्टर ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि आरोपी को उसने पहली बार देखा और उसने नीली शर्ट पहन रखी थी और उसके चेहरे पर काला तिल था. अभी तक इस आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है, जबकि पुलिस दिन रात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. मामले में गिरफ्तारी न होने पर डॉक्टरों में रोष के चलते पेन डाउन स्ट्राइक ने मरीजों की मुश्किलें बढ़ा रखी है.

Last Updated : Jun 20, 2019, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details