हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PCC चीफ का जयराम सरकार पर हमला, बोले: केवल चुनावों को देखकर हो रही कोरी घोषणाएं

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बंजार में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार पर भी जमकर निशाने साथे. उन्होंने कहा कि चुनावों को देखते हुए सरकार केवल कोरी घोषणाएं ही कर रही है.

banjar congress
बंजार पहुंचने पर कुलदीप राठौर का फूल मालाओं से स्वागत

By

Published : Aug 21, 2021, 8:28 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इन सब चुनावों को देखते हुए प्रदेश सरकार कोरी घोषणाएं कर रही है और जनता को भी घोषणाओं के माध्यम से गुमराह किया जा रहा है. ये बात बंजार में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (Block Congress Committee Banjar) की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Rathore) ने कही.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि अब प्रदेश सरकार ने कई जिला के उपायुक्तों को भी निर्देश दिए हैं कि वे विकास कार्यों के लिए उन्हीं विधानसभा क्षेत्रों में पैसा खर्च करें, जहां पर आगामी दिनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इस कारण बाकी विधानसभा के लोग विकास की राह को ही ताक रहे हैं. कुलदीप राठौर ने कहा कि उपचुनाव को लेकर भी वे जिला मंडी और कुल्लू का दौरा कर रहे हैं और यहां पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि बीते दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) के द्वारा बंजार विधानसभा क्षेत्र के लिए 80 करोड़ रुपए से अधिक की घोषणाएं की गई हैं. वह सब चुनावी स्टंट है और यह सब घोषणाएं आने वाले दिनों में पूरी नहीं होने वाली है. चुनावों में भाजपा की जीत को देखते हुए ही प्रदेश सरकार के द्वारा कोरी घोषणाएं करने का स्टंट किया जा रहा है.

कुलदीप राठौर का कहना है कि आगामी चुनावों के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की जा रही है. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया जा रहा है कि वे केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में आमजन को जागरूक करें.

भी पढ़ें: पर्यटकों से नहीं, हिमाचल में शादी-विवाहों से फैल रहा कोरोना : सीएम

ये भी पढ़ें-Raksha Bandhan 2021: शिमला के बाजार में रौनक, जानें राखी बांधने का सही मुहूर्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details