हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वन मंत्री की छात्रों से अपील- पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण को बनाएं जन आंदोलन - काहिका उत्सव

प्रदेश में विद्यार्थी मित्र योजना के तहत अब पढ़ाई के साथ-साथ पौधारोपण मुहिम को मिलेगा बढ़ावा. शैक्षणिक संस्थानों के आसपास खाली जमीन पर बच्चे पेड़ लगाएंगे और उनकी देखभाल को भी सुनिश्चित करेंगे.

govind thakur

By

Published : Jul 18, 2019, 6:29 PM IST

Updated : Jul 19, 2019, 7:40 AM IST

कुल्लू: पौधारोपण को जन आंदोलन बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने नई पहल शुरू की है. इस पहल में विशेषकर बच्चों को इससे जोड़ने के लिए विद्यार्थी मित्र योजना शुरू की जा रही है. इस योजना के तहत शैक्षणिक संस्थानों के आसपास खाली जमीन पर बच्चे पेड़ लगाएंगे और उनकी पूरी देखभाल को भी बच्चे ही सुनिश्चित करेंगे.

बुधवार को भुंतर के निकट बशौणा में काहिका उत्सव में शिरकत करने पहुंचे वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि बेटी के जन्म पर वन विभाग माता-पिता को पांच पौधे देगा, ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके.

उन्होंने इस मौके पर लोगों से वन के संरक्षण एवं पौधारोपण करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने देवता कपिल मुनि के परिसर के सौंदर्यीकरण करने के लिए पहली किश्त के रूप में पांच लाख एवं सामुदायिक भवन के कार्य पूरा करने के लिए तीन लाख और देवता कमेटी को 25000 रुपये देने की घोषणा की.

कार्यक्रम में उपस्थित वन मंत्री गोविंद ठाकुर

वन मंत्री ने कपिल युवक मंडल और महिला मंडल तोंदला को बीस-बीस हजार और क्षेत्र के अन्य महिला व युवक मंडलों को भी दस-दस हजार की धनराशि देने का ऐलान किया. गोविंद सिंह ने कहा कि जमीन उपलब्ध होने पर बशौणा सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और इसे मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना के अधीन लाया जाएगा और दुर्गम गांव मासू के लिए वन विभाग के माध्यम से सड़क बनाने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी, क्षेत्र वासियों की सुविधा के लिए निर्माणाधीन फोरलेन के नीचे सब-वे के निर्माण के लिए हाईवे अथॉरिटी से बात की जाएगी और भुंतर-दियार सड़क के चौड़ीकरण के लिए पांच करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है.

Last Updated : Jul 19, 2019, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details