कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर में डीसी कुल्लू के माध्यम से पटवार संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मांग पत्र भेजा है. संघ ने कुछ समय से किए जा रहे पटवारियों-कानूनगो के तबादलों को नियमों के खिलाफ बताया है. संघ का मानना है कि पटवारियों के तबादले बदले की भावना से करने के आरोप लगाए हैं.
पटवारी संघ के अध्यक्ष युवराज नेगी ने कहा कि पटवारियों के तबादले होने के चलते सर्कल में काम भी प्रभावित हो रहा है. पटवारियों के तबादले किए जाने के बाद उस जगह को दोबारा भरा नहीं जा रहा है. जिसके चलते अन्य कर्मचारियों पर भी काम का बोझ बढ़ रहा है.
युवराज नेगी ने कहा कि जिला कुल्लू के पटवारी कार्यालयों में किसी भी प्रकार की इंटरनेट सुविधा नहीं है. जिसके चलते आम जनता को काम करने में भी खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं. वहीं, पटवारी-कानूनगो कार्यालयों की हालत भी काफी खराब है. आम जनता को बेहतर सेवाएं मिले इसके लिए सरकार को पटवारी- कानूनगो कार्यालयों की सुध लेनी होगी.
युवराज नेगी ने बताया कि प्रदेश भर में राजस्व विभाग के पटवार संघ ने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे है. ज्ञापन के जरिए पटवारी कार्यालयों की हालत जल्द सुधारने के साथ ही इंटरनेट, कंप्यूटर, प्रिंटर की सुविधा देने की मांग की है, ताकि आम जनता के काम भी जल्द हो सकें.
गौर रहे कि पटवार संघ ने बदले की भावना से पटवारी व कानूनगो के तबादले करने का आरोप लगाया है. वहीं पटवार संघ ने मांग रखी कि साल 2013 की तबादला नीति के तहत उनके तबादले किए जाएं.