कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में इस मानसून सीजन में बारिश ने कहर बरपाया है. कुल्लू में जहां बंद सड़कों को बहाल करने का लगातार कार्य किया जा रहा है. वहीं, पतलीकूहल से नग्गर सड़क पर भी वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. इसके अलावा पतलीकूहल से रायसन होते हुए भी कुल्लू के लिए अब वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. ऐसे में घाटी के लोगों ने राहत की सांस ली है. इसके अलावा जिला कुल्लू की अन्य बंद पड़ी सड़कों पर भी यातायात को शुरू करने की दिशा में लोक निर्माण विभाग के द्वारा कार्य किया जा रहा है.
दरअसल, लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जिला कुल्लू का दौरा किया था और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि नग्गर और पतलीकूहल को जोड़ने वाले पुल से वाहनों की आवाजाही 24 घंटे के भीतर शुरू की जाए. ऐसे में अब पुल के दोनों किनारों पर मलबा डालने के बाद छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. बता दें, विक्रमादित्य सिंह ने विभाग को 24 घंटे के भीतर गाड़ियों की आवाजाही शुरू करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने 18 घंटे से भी कम वक्त में मनाली के पतलीकूहल ब्रिज को गाड़ियों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया लेकिन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 18 घंटे में ही आवाजाही बहाल कर दी.