लाहौल स्पीति/कुल्लू:कुछ दिनों बाद लाहौल घाटी का नाम में भी पैराग्लाइडिंग होती नजर आएगी. जानकारी के मुताबिक जल्द ही टिलिंग गांव में पैराग्लाइडिंग शुरू की जाएगी. इस दिशा में काम तेजी से किया जा रहा है. वहीं, घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में पैराग्लाइडिंग की नई साइटों को विकसित किया जाएगा.
मिलेगा रोजगार बढ़ेगा कारोबार: विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि घाटी के युवाओं को रोजगार दिलाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. ऐसे में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन के साथ मिल उन्होंने एक मास्टर प्लान तैयार किया है, जिसके तहत लाहौल घाटी में जहां नए आइस स्केटिंग रिंग, हेली स्कीइंग के अलावा आने वाले समय में सैलानियों को रोप वे की सुविधा भी घाटी में उपलब्ध होगी.
हिमाचल के युवा करेंगे ट्रेंड:विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा घाटी के युवाओं को साहसिक खेलों का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. अच्छी तरह ट्रेनिंग हासिल करने के बाद घाटी के युवा आने वाले समय में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को साहसिक खेलों को लेकर ट्रेंड करेंगे, इसे लेकर एक एडवेंचर स्पोर्ट्स का ट्रेनिंग बेस कैंप भी यहां तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि घाटी के युवाओं को पर्यटन कारोबार से जोड़ने के लिए जहां सरकार के माध्यम से हर सुविधा युवाओं को उपलब्ध करवाई जाएगी, वहीं अच्छे रेस्तरां और होटल भी विभिन्न स्थानों पर खोले जाएंगे.