हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान में पहली बार दिया जा रहा पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण - नई राहें नई मंजिल

इस संस्थान में अब तक के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि जब इस संस्थान से पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया गया है, क्योंकि अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान एलाईट स्पोर्टस संस्थान होने के बावजूद अब तक यहां पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण नहीं दिया जाता था और यह पहली बार हुआ है कि संस्थान से साहसिक गतिविधियों में रूचि रखने वाले लोगों को पैराग्लाइडिंग का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Atal Bihari Institute of Mountaineering

By

Published : Oct 24, 2019, 6:59 PM IST

कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली के अलेउ में स्थित अटल बिहारी पर्वतारोहणसंस्थान में साहसिक गतिविधियों में रूची रखने वालों के लिए संस्थान की ओर से कई तरह के प्रशिक्षण दिए जाते हैं. संस्थान ने इस बार नई राहें नई मंजिल के तहत 60 बच्चों को पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया है, जिसमें 18 बच्चों का पहला बैच 29 अक्तूबर को संस्थान से प्रशिक्षण लेकर विदा होगा.

बता दें कि इस संस्थान में अब तक के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि जब इस संस्थान से पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया गया है, क्योंकि अटल बिहारी पवर्तारोहण संस्थान एलाईट स्पोर्टस संस्थान होने के बावजूद अब तक यहां पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण नहीं दिया जाता था और यह पहली बार हुआ है कि संस्थान से साहसिक गतिविधियों में रूचि रखने वाले लोगों को पैराग्लाइडिंग का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

वीडियो.

आज तक ये संस्थान अन्य साहसिक गतिविधियों में प्रशिक्षण देता रहा. पहली बार पैराग्लाइडिंग का भी प्रशिक्षण संस्थान में ही दिया जा रहा है. जिससे युवाओं को पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण लेने के लिए दूसरे स्थानों का रूख नहीं करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details