कुल्लू:जिला कुल्लू जहां अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए देश दुनिया में प्रसिद्ध है. तो वहीं अब यहां पर रिवर राफ्टिंग तथा पैराग्लाइडिंग का रोमांच लेने के लिए भी सैलानी हर साल हजारों की संख्या में पहुंचते हैं. ऐसे में साहसिक गतिविधियों का रोमांच कई बार पर्यटकों की जान पर भी भारी पड़ रहा है. हालांकि हादसे ना हो इसके लिए प्रशासन और पैराग्लाइडिंग व्यवसायी भी अपनी ओर से पूरी सतर्कता बरत रहे हैं. लेकिन ज्यादातर हादसों का कारण उड़ान के दौरान बरती गई लापरवाही ही सामने आ रही है. कुछ हादसों में पर्यटक तो कुछ में पायलट सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. लेकिन अगर आप पैराग्लाइडिंग करना चाहते हैं तो सावधानी और सजगता के साथ-साथ सेफ्टी गाइडलाइन का ध्यान रखें.
2018 से 2022 तक पैराग्लाइडर हादसे में 9 लोगों की मौत:जिला कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के लिए मनाली में पहले सोलंगनाला साइट ही चिन्हित की गई थी. इस साइट की ऊंचाई कम है और यहां पर हादसे होने की संभावना भी काफी कम है. करीब 10 साल पहले यहां पर एक हादसा हुआ था. जिसमें एक पर्यटक की जान चली गई थी. इसके बाद सुरक्षा को लेकर प्रशासन व ऑपरेटरों ने कई कारगर कदम उठाए थे. डोभी की साइट सबसे ऊंची है और यहां पर अकसर हादसे भी पेश आ रहे हैं. साल 2022 में यहां पर 2 पर्यटकों की जान भी चली गई. दोनों हादसों में उड़ान भरने के बाद पर्यटक पैराग्लाइडर से छिटककर काफी ऊंचाई से नीचे गिरे हैं. जिला कुल्लू में साल 2018 से लेकर 24 दिसंबर 2022 तक पैराग्लाइडर हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है. जबकि 6 पर्यटक इस दौरान हादसे में घायल हुए हैं. साल 2019 में डोभी साइट में दो पर्यटकों की मौत हुई थी.
लापरवाही ही है इन हादसों की वजह: पर्यटकों में पैराग्लाइडिंग के बढ़ते रोमांच को देखकर प्रशासन ने डोभी, नांगाबाग, गड़सा में साइट चिन्हित की. अब यहां पर मानसून के 2 माह जुलाई व अगस्त को छोड़कर पूरा साल पैराग्लाइडिंग हो रही है. वहीं, पैराग्लाइडिंग के दौरान होने वाले हादसों के पीछे ऑपरेटरों का तर्क है कि उड़ान भरने के बाद पर्यटक सुरक्षा की दृष्टि से बांधी गई बेल्ट की पकड़ को ढीली कर देते हैं. जिसके चलते यह हादसे पेश आ रहे हैं. हालांकि जब भी पर्यटक पैराग्लाइडिंग के लिए पहुंचते हैं तो यहां पर पैराग्लाइडर ऑपरेटर के द्वारा उनसे एक फॉर्म भी साइन करवाया जाता है. जिसमें पैराग्लाइडिंग के दौरान होने वाले खतरों से भी अवगत करवाया जाता है. पर्यटक फॉर्म में सभी निर्देशों को पढ़ने के बाद उस पर साइन करते हैं और उसके बाद हवा में रोमांच के लिए तैयार हो जाते हैं.
पैराग्लाइडिंग करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें: पैराग्लाइडिंग पर जाने से पहले पर्यटक यह देख लें कि क्या मौसम साफ है. जब मौसम पैराग्लाइडिंग के लिए सुरक्षित हो तभी पैराग्लाइडिंग करने जाएं. वहीं, उड़ान भरने से पहले पायलट को अपना लाइसेंस दिखाने के लिए कहें और सुनिश्चित करें कि वह हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के साथ पंजीकृत है. वहीं, पर्यटक पायलट का नाम पता सब पूछ लें. जब ये सारी बातें क्लियर हो जाएं तो पैराग्लाइडिंग के दौरान किन किन बातों और नियमों का ध्यान रखना है उन सबके बारे में जानकारी ले लें. सेफ्टी गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखें. फ्लाइट से पहले जो भी प्रश्न आपके मन में हैं वो सभी पायलट से जरूर पूछें.