हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू: अब पीज से ढालपुर के लिए उड़ेंगे मानव परिंदे, ट्रायल सफल, 12 अप्रैल से भरी जाएंगे उड़ानें - पीज से ढालपुर के लिए भी अब पैराग्लाइडिंग

कुल्लू जिले के पीज से ढालपुर के लिए भी अब पैराग्लाइडिंग हो पाएगी. इसका ट्रायल सफल हो गया है. 12 अप्रैल से यहां उड़ानें भरी जाएंगी. जिसका शुभारंभ सीपीएस सुंदर ठाकुर करेंगे.

ढालपुर से पीज के लिए होगी पैराग्लाइडिंग
ढालपुर से पीज के लिए होगी पैराग्लाइडिंग

By

Published : Apr 10, 2023, 3:20 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू को अब पैराग्लाइडिंग के लिए एक और साइट मिलने जा रही है. 12 अप्रैल को जिला मुख्यालय ढालपुर से पीज के लिए पैराग्लाइडिंग की जाएगी. इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे. ढालपुर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि यहां पर पीज से ढालपुर के लिए पैराग्लाइडिंग का ट्रायल किया गया था, जो पूरी तरह से सफल रहा है. ऐसे में अब 12 अप्रैल को पीज से ढालपुर के लिए मानव परिंदे उड़ान भरना शुरू करेंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग ने भी पूरी तैयारियां कर ली है.

वहीं, ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में 12 अप्रैल को ही सस्ती दवाओं और मुफ्त दवाओं की दुकान को भी मुख्य गेट पर स्थापित किया जाएगा, ताकि मरीजों को पता चल सके कि सरकार की ओर से उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी मिलती हैं. सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के असंभव को कांग्रेस संभव कर रही है. उन्होंने कहा कि जो भाजपा कहती थी कि यह नहीं हो सकता, यह असंभव है. वही अब संभव हो रहा है.

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने ढालपुर में दी जानकारी.

व्यवस्था परिवर्तन के साथ आज कुल्लू अस्पताल में डॉक्टरों की कमी नहीं है. सभी डॉक्टर अस्पताल में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि अफसर नहीं इरादे बदलने चाहिए, जिसे हमनें संभव कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि अब कुल्लू अस्पताल में शत प्रतिशत इलाज मुफ्त में होगा. सभी को मुफ्त दवाई अस्पताल के अंदर ही मिलेगी और अस्पताल में मंगलवार को दवाइयों की दुकानों का शुभारंभ भी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोई भी डॉक्टर अस्पताल से बाहर की दवाइयां नहीं लिख पाएगा. अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसे भी बाहर कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कुल्लू के हलांन में भी उड़ेंगे मानव परिंदे, पैराग्लाइडिंग साइट चिन्हित करने में जुटा पर्यटन विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details