हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कहां बनेगा बल्ह-2 का पंचायत भवन, लोगों के बाद अब पंचायत प्रतिनिधियों ने रखा अपना पक्ष - ग्राम पंचायत बल्ह-2 कुल्लू

कुल्लू विकास खंड की नव निर्मित ग्राम पंचायत बल्ह-2 के पंचायत भवन के निर्माण को लेकर अब पंचायत प्रतिनिधियों ने भी अपना पक्ष रखा. पंचायत भवन के निर्माण को लेकर पंचायत के विभिन्न गांव के लोगों ने अपना-अपना तर्क पेश किया. कुछ लोग इस पंचायत भवन को कोली बेहड़ में बनाना चाहते हैं, तो कुछ लोग पिरडी में. अब बीडीओ कार्यालय से पंचायत निरीक्षक जल्द ही पंचायत की भूमि का निरीक्षण करेगा.

Panchayat Representatives in favoir of Panchayat Bhawan construction work in kullu
पंचायत भवन के लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने रखा अपना पक्ष

By

Published : Mar 9, 2021, 3:31 PM IST

कुल्लूःकुल्लू विकास खंड की नव निर्मित ग्राम पंचायत बल्ह-2 के पंचायत भवन के निर्माण को लेकर अब पंचायत प्रतिनिधियों ने भी अपना पक्ष रखा. पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि इस भवन निर्माण के लिए ग्राम सभा में ग्रामीणों की अनुमति ली गई थी.

पढ़ें:सड़क सुविधा का अभाव, 25 किमी पैदल चलकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल

ग्राम सभा के आयोजन के लिए ग्रामीणों की सहमति

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों ने बीडीओ कुल्लू से भी मुलाकात की और इस बारे में उन्हें जानकारी दी. पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आए अन्य लोगों का कहना है कि ग्राम सभा के आयोजन में ग्रामीणों की सहमति इस कार्य के लिए ली गई थी, लेकिन कुछ लोगों ने बिना कारण से ही रोष व्यक्त करना शुरू कर दिया.

वीडियो.

पंचायत के पूर्व उप-प्रधान विजेंद्र सिंह का कहना है कि ग्रामसभा के दौरान सभी ग्रामीणों की सहमति ली गई थी और उनके हस्ताक्षर भी करवाए गए थे, लेकिन 2 बजे के बाद कुछ और लोग आए और उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि पिरडी में पंचायत भवन के निर्माण के लिए जो जगह देखी गई है. वह बिल्कुल उपयुक्त है और वहां काफी सुविधाएं भी मौजूद हैं. ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए वहां पंचायत भवन का बनना काफी बेहतर रहेगा.

पंचायत की भूमि का निरीक्षण करेगा निरीक्षक

गौर रहे कि पंचायत भवन के निर्माण को लेकर पंचायत के विभिन्न गांव के लोगों ने अपना-अपना तर्क पेश किया. कुछ लोग इस पंचायत भवन को कोली बेहड़ में बनाना चाहते हैं, तो कुछ लोग पिरडी में. अब बीडीओ कार्यालय से पंचायत निरीक्षक जल्द ही पंचायत की भूमि का निरीक्षण करेगा.

ये भी पढ़ें:मुकेश अग्निहोत्री का जयराम सरकार पर तंज, कहा: बॉडी विदाउट सोल, गवर्नमेंट विदाउट कंट्रोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details