आनी/कुल्लूः लूहरी प्रोजेक्ट चरण-1 के प्रभावित और स्थानीय पंचायत जन प्रतिनिधियों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर आज एसडीएम के साथ चर्चा हुई और कई मुद्दों पर सहमति बनाई गई.
लूहरी प्रोजेक्ट का चरण -1 के काम को शुरू करने को लेकर इन सभी पक्षों में सहमति नहीं बन पा रही थी, जिसके चलते एसडीएम आनी चेत सिंह ने इस बैठक का आयोजन एसडीएम कार्यालय आनी में किया. बैठक में सहमति बनाई गई है कि प्रभावित लोगों के स्थाई और अस्थाई रोजगार, पानी के मुद्दे सहित राहत एवं पुनर्स्थापन के मामले पर प्रोजेक्ट प्रबंधन 15 मई तक आगामी कार्रवाई करेगा. इस आश्वासन के साथ प्रभावित पक्षों ने प्रोजेक्ट का कार्य शुरू करने को लेकर हामी भरी.