हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लूहरी प्रोजेक्ट को लेकर एसडीएम ने पंचायत जन प्रतिनिधियों से की बैठक, कई मुद्दों पर की चर्चा - Kullu latest news

लुहरी प्रोजेक्ट चरण-1 के प्रभावित और स्थानीय पंचायत जन प्रतिनिधियों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर आज एसडीएम के साथ चर्चा हुई. लूहरी प्रोजेक्ट का चरण -1 के काम को शुरू करने को लेकर इन सभी पक्षों में सहमति नहीं बन पा रही थी, जिसके चलते एसडीएम आनी चेत सिंह ने इस बैठक का आयोजन एसडीएम कार्यालय आनी में किया.

Panchayat representatives agreed on Lurhi project management and affected through SDM
फोटो

By

Published : Apr 14, 2021, 5:40 PM IST

आनी/कुल्लूः लूहरी प्रोजेक्ट चरण-1 के प्रभावित और स्थानीय पंचायत जन प्रतिनिधियों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर आज एसडीएम के साथ चर्चा हुई और कई मुद्दों पर सहमति बनाई गई.

लूहरी प्रोजेक्ट का चरण -1 के काम को शुरू करने को लेकर इन सभी पक्षों में सहमति नहीं बन पा रही थी, जिसके चलते एसडीएम आनी चेत सिंह ने इस बैठक का आयोजन एसडीएम कार्यालय आनी में किया. बैठक में सहमति बनाई गई है कि प्रभावित लोगों के स्थाई और अस्थाई रोजगार, पानी के मुद्दे सहित राहत एवं पुनर्स्थापन के मामले पर प्रोजेक्ट प्रबंधन 15 मई तक आगामी कार्रवाई करेगा. इस आश्वासन के साथ प्रभावित पक्षों ने प्रोजेक्ट का कार्य शुरू करने को लेकर हामी भरी.

लूहरी प्रोजेक्ट चरण -1 का कार्य जल्द हो शुरू

सभी पक्षों पर गौर करते हुए एसडीएम आनी चेत सिंह ने इस दौरान महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी जारी किए. उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि लूहरी प्रोजेक्ट चरण -1 का कार्य जल्द से जल्द शुरू हो और सभी प्रभावित पक्षों की मांगों पर भी सही प्रकार से गौर किया जाए. आगामी समय में भी प्रशासन प्रोजेक्ट से संबंधित सभी मुद्दों के उचित निपटान के लिए गंभीर है.

भी पढ़े :-हिमाचल दिवस पर रिहा होंगे प्रदेश की जेलों में बंद 33 कैदी, सरकार से मिली मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details