कुल्लू: विकासखंड कुल्लू की प्रभावित पंचायतों को पिछले करीब पांच सालों से लाडा की राशि जारी नहीं हुई है. जिससे पंचायतों के विकास कार्य भी अधूरे रह रहे हैं. ऐसे में जल्द से जल्द लाडा की धनराशि पंचायतों को जारी की जानी चाहिए. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर से डीसी कार्यालय में कुल्लू विकास खंड प्रधान संघ के सदस्य इस मांग को लेकर डीसी कुल्लू से मिले. वहीं, डीसी कुल्लू को भी एक ज्ञापन सौंपा गया और मांग रखी गई की परियोजना प्रभावित पंचायतों को जल्द से जल्द लाडा की राशि जारी की जाए.
कुल्लू विकास खंड प्रधान संघ के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले करीब पांच सालों से पंचायतों को लाडा की राशि जारी नहीं की गई है. कुल्लू विकासखंड की ग्राम पंचायतें भी परियोजना से प्रभावित है और अब करीब 40 करोड़ रुपए की लाडा की राशि प्रशासन के पास मौजूद है.
लाडा की राशि जारी करे प्रशासन