कुल्लू: नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल्लू में जिला परिषद के 62 उम्मीदवार पंचायत समितियों के लिए कुल 420 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच का आज आखिरी दिन था.
कुल्लू: जिला परिषद के लिए 62...पंचायत समिति के 420 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे - पंचायत चुनाव कुल्लू
पंचायती राज चुनाव के लिए भरे गए नांमांकन पत्रों की जांच का आज आखिरी दिन था. कुल्लू में जिला परिषद के 62 उम्मीदवार पंचायत समितियों के लिए कुल 420 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं.
कुल्लू पंचायत चुनाव
चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों में जिला परिषद के लिए विकास खण्ड आनी से 14, निरमंड से 10, कुल्लू से 15, बंजार से 13 व नग्गर से 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. छंटनी के दौरान किसी भी उम्मीदवार का नामांकन रद्द नहीं हुआ है.
इसी प्रकार, खण्ड विकास समितियों के लिए कुल्लू विकास खण्ड से 119, नग्गर से 80, बंजार से 76, आनी से 75 व निरमण्ड से 70 उम्मीदवार चुनाव में उतरे हैं. केवल कुल्लू विकास खण्ड में दो नामांकन रद्द किए हुए हैं.