हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंजार हादसे के बाद भी नहीं ली सबक, 'भेड़ बकरियों' की तरह बस में भरे जा रहे यात्री - kullu

बंजार बस हादसे के बाद भी नहीं रुकी ओवरलोडिंग ग्रामीण क्षेत्रों की बस के छत पर भी सवारियों बैठी नजर आती हैं. सड़कों की दयनीय हालत और ओवरलोडिंग बस हादसों का एक मुख्य कारण है.

सड़क दुर्घटनाओं के पीछे ओवरलोडिंग मुख्य कारण है.

By

Published : Jul 17, 2019, 12:15 PM IST

कुल्लू: बंजार बस हादसे के बाद भी निजी बस के चालक और परिचालक पैसे के चक्कर में यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. बता दें कि रामपुर से जाओ को जा रही बस ओवरलोड सवारियां से भरी हुई थी. इसमें 42 सीटों थी लेकिन सवारियां 70 से 80 थीं इतना ही नहीं बस की छत पर भी सवारी बैठी हुई थी. ओवरलोडिंग का एक बड़ा कारण सरकारी बसों के चालक व परिचालकों की मनमानी भी है. लोगों का कहना है कि एचआरटीसी चालक बस को अपनी मन मर्जी के स्टॉप पर रोकते हैं जिससे सवारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चालक पैसे कमाने के लालच में निजी बस में क्षमता से अधिक सवारियों को भर देते हैं.

सड़क दुर्घटनाओं के पीछे ओवरलोडिंग मुख्य कारण है.

हैरानी की बात यह है कि अभी बंजार हादसे को एक माह भी नहीं हुआ कि ओवरलोडिंग दस्तूर जारी है. बंजार के बेयोठ मोड़ पर हुए बस हादसे ने कई घरों के चिराग बुझा दिए थे. सड़कों की दयनीय हालत और ओवरलोडिंग बस हादसों का एक मुख्य कारण है लेकिन फिर भी सरकार और प्रशासन यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करती है.

ये भी पढ़े: जेंडर सेंसटाइजेशन पर शिक्षा विभाग की पहल, जागरूक होंगे छात्र

ओवरलोडिंग पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बाद भी बसों में ओवरलोडिंग का दौर जारी है. ऐसे में परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी कड़े सवाल उठते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details