हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंजार में 90 किलोग्राम अफीम के डोडे बरामद, 1 गिरफ्तार

बंजार में पुलिस ने एक व्यक्ति से 90 किलो 529 ग्राम अफीम के डोडे बरामद किए हैं. मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने की है.

opium poppy
अफीम के डोडे

By

Published : Nov 7, 2020, 12:19 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के बंजार में शनिवार सुबह पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से 90 किलो 529 ग्राम अफीम के डोडे बरामद किए. पुलिस ने इस खेप सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक बंजार पुलिस टीम नाका के दौरान च्युंठा पुल से आगे की तरफ बालीचौकी सड़क में मौजूद थी. सुबह सवेरे कार नंबर सीएच 01 एआर 9249 कोरोला गोल्‍डन रंग की कार को चेक करने पर पिछली सीट व डिक्की में कुल 10 बोरियां पाई गईं. बोरियों को चेक करने पर सभी बोरियों में अफीम के डोडे पाए गए.

10 बोरियों का वजन करने पर कुल 90 किलो 529 ग्राम अफीम डोडा पाया गया. गाड़ी में सवार चालक की पहचान 38 वर्षीय कुलविन्द्र सिंह पुत्र हरमेश सिंह निवासी अहमदगढ़ मंडी लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने की है. एसपी ने बताया कि अफीम के डोडे की तस्करी करने के मामले में पुलिस ने एक व्‍यक्‍ति‍ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी है. आरोपी यह खेप कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था, पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details