हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में वन विभाग की जमीन पर पुलिस को कहां मिले अफीम के पौधे, कितने आरोपियों का पता चला - कुल्लू में 33 हजार अफीम के पौधे नष्ट

कुल्लू पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 33 हजार अफीम के पौधों को नष्ट किया है. पुलिस के मुताबिक एक आरोपी की पहचान कर मामला दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरे मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. (Opium plants destroyed in Kullu)

Opium plants destroyed in Kullu
Opium plants destroyed in Kullu

By

Published : Apr 28, 2023, 1:21 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू में चरस व हेरोइन की तस्करी के अलावा और नशे की खेती करने वालों पर भी पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के पतलीकुहल और सैंज थाने के तहत पुलिस टीम ने 33 हजार से अधिक अफीम के पौधे नष्ट किए. वहीं, सैंज थाने में एक आरोपी व्यक्ति पर भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वन विभाग की जमीन पर उगा दी अफीम: इसके अलावा दूसरे मामले में आरोपी व्यक्ति के बारे में पुलिस की टीम छानबीन कर रही है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पतलीकुहल पुलिस की टीम ने डमचीन गांव के पास वन विभाग की जमीन में उगाई हुई लगभग 7,125 अफीम के अवैध पौधों को नष्ट किया. जब पुलिस की टीम ने खेती करने वाले व्यक्ति के बारे में पूछताछ की तो इस बारे अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई, जिसके चलते अभी इस संदर्भ में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

आरोपी पर मामला दर्ज किया गया:वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना सैंज पुलिस की टीम ने मैल में करीब 2 बीघा जमीन में उगाई हुई लगभग 26,000 अफीम के अवैध पौधों को नष्ट किया और आरोपी पर इस मामले में मामला दर्ज किया है.जांच के दौरान पता चला कि यह अवैध खेती राज कुमार निवासी मैल तहसील सैंज ने की है. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में पुलिस की टीम गश्त कर रही और खेतों में उगाई गई अफीम की खेती को नष्ट किया जा रहा है. वहीं आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढे़ं :हिमाचल में भांग की खेती को लेकर पॉलिसी बनाने की मांग, सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर बोले: इससे प्रदेश में बढ़ेगा रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details