हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंजार में जाली नंबर की कार से पकड़े 61 किलो डोडे, कार को छोड़ फरार हुए आरोपी

बंजार में पुलिस ने एक जाली नंबर की कार से अफीम के पौधे का डोडा बरामद किया है. आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

By

Published : Dec 10, 2019, 2:39 PM IST

Doda caught from car in Banjarr
बंजार में कार से डोडा बरामद

कुल्लू: जिला कुल्लू के बंजार में पुलिस ने एक जाली नंबर की कार से अफीम के पौधे का डोडा बरामद किया है. आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार बंजार थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में नाकेबंदी कर रखी थी. इस दौरान एक कार नंबर एचआर 26 एयू-1919 तेज रफ्तार से आई. पुलिस ने कार को तलाशी के लिए रोका, तो उसमें से दो व्यक्ति उतरे और भाग निकले. वहीं तलाशी के दौरान कार से अफीम के पौधे का 61 किलो 800 ग्राम डोडा बोरियों में भरा बरामद किया गया.

वीडियो रिपोर्ट

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि मामले में कार के नंबर की जांच करने पर इसकी नंबर प्लेट नकली निकली. इस नंबर से वाहन का चैसिस नंबर और इंजन मेल नहीं खाता. चैसिस नंबर और इंजन के हिसाब से इस वाहन का असली नंबर पीबी 13 बीसी-1915 है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: रोहतांग में बर्फीले तूफान से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, मौसम विभाग ने दी है बर्फबारी की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details