हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कहीं मिट न जाए यह ऐतिहासिक धरोहर! स्कूल को बचाने के लिए प्रबंधन ने लगाई मंत्री से गुहार - ऐतिहासिक स्कूल भवन कुल्लू

कुल्लू शहर का एकमात्र ऐतिहासिक स्कूल भवन खस्ताहाल हो चुका है. जिसको बचाए रखने के लिए स्कूल प्रबंधन समिति परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को मांग पत्र सौंपा है.

राजकीय पाठशाला ढालपुर

By

Published : Sep 14, 2019, 12:58 PM IST

कुल्लू: जिला के राजकीय पाठशाला ढालपुर को बचाए रखने के लिए स्कूल प्रबंधन समिति ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को मांग पत्र सौंपा है.


बता दें कि 1924 में निर्मित राजकीय पाठशाला ढालपुर कुल्लू शहर का एकमात्र ऐतिहासिक स्कूल भवन है. जिसकी खस्ता हालत को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति काफी चिंतित है. भवन की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि यदि समय रहते इसका जीर्णोद्धार नहीं किया गया तो यह धरोहर कभी भी गिर सकती है.


भवन की खस्ता हालत को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान अश्वनी ने अन्य सदस्यों को साथ लेकर स्कूल के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष युवराज बोध व संस्थापक महासचिव डॉ. पी.डी. लाल के नेतृत्व में वन, परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को मांग पत्र सौंपा है.

ये भी पढ़ें- साईं होस्टल बिलासपुर में तैयार होंगे चैंपियन, केंद्र सरकार जल्द भेजेगी कोच


समिति ने मंत्री के समक्ष मामला उठाया कि भवन के वैभव को बचाने के लिए और इसे शिमला के गेयटी थियटर व मण्डी की विजय उच्च पाठशाला की तर्ज पर जीर्णोद्धार कर इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए संजोकर रखने की दिशा में कदम उठाए जाने चाहिए. वहीं, गोविंद सिंह ठाकुर ने मामला मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से उठाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details