कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में जहां विविध प्रकार के जीव जंतुओं का बसेरा है, तो वहीं, अद्भुत जैव विविधता के लिए इसे यूनेस्को के द्वारा विश्व धरोहर भी घोषित किया गया है. ऐसे में वाइल्ड लाइफ विंग के द्वारा हर साल नेशनल पार्क में रहने वाले जीव जंतुओं की गणना की जाती है. लेकिन इस साल जब पार्क एरिया में मोनाल की गणना की गई तो बीते साल के मुकाबले वह काफी कम नजर आए. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में जब वाइल्ड लाइफ विंग शमशी के द्वारा मोनाल की गणना की गई तो यहां पर 81 मोनाल नजर आए हैं. जबकि बीते साल पार्क एरिया में 168 मोनाल देखे गए थे. यह संख्या 5 साल में सबसे कम संख्या है. इसके अलावा पार्क प्रबंधन को 28 घोरल, 2 चीर फिजेंट, 9 कोकलस फिजेंट, 6 वेस्टर्न ट्रगोपन जाजू राणा भी मिले हैं.
'59 किलोमीटर में की गणना': वाइल्ड लाइफ के द्वारा मार्च माह में 33 कर्मचारियों के साथ मिलकर अलग-अलग बीट में मोनाल और घोरल की गणना शुरू की थी. कर्मचारियों ने 3 रेंज में 8 बीट में गिनती की. इनमें रोला छोड़ बार और रोला खोरली पाई बीट में 8 किलोमीटर, रोला से नाल्डा में 12 किलोमीटर, एंट्री गेट बासु में 6 किलोमीटर, शाकटी से होमखनी में 5 किलोमीटर, शाकटी से जोगी धार में 6 किलोमीटर, मझान से शुगाड में 5 किलोमीटर और कुंडर में 9 किलोमीटर यानी कुल 59 किलोमीटर में गिनती की गई. गौरतलब है कि मोनाल आमतौर पर 2100 से 4500 मीटर की ऊंचाई पर पाए जाते हैं. इनकी लंबाई 70 से 72 सेंटीमीटर और वजन 2 किलोग्राम से 3 किलोग्राम तक होता है.
'मौसम गर्म होने पर ऊंचाई की ओर उड़े मोनाल': इन पक्षियों की गणना और जांच के लिए वाइल्ड लाइफ के कर्मचारियों को कैमरे, दूरबीन आदि उपकरण दिए जाते हैं. कर्मचारी सीटी बजाकर भी मोनाल को क्षेत्र से बाहर निकालते हैं. प्रति 2 वर्ग किलोमीटर में मोनाल 7 या 9 की संख्या में मिलते हैं और घोरल एक या दो की संख्या में. इस बार पहले की तरह इनको नहीं देखा गया है. वर्तमान समय में मौसम गर्म होने पर भी मोनाल ऊंचाई की ओर उड़ जाते हैं. वहीं अगर मौसम ठंडा हो जाए तो वह निचले इलाकों का रुख करते हैं. पूर्व में पर्यटकों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध था तथा लोग भी पार्क एरिया में नहीं जा रहे थे. इस कारण पक्षी आराम से खुले में देखे जा सकते थे, लेकिन अब की बार इनकी गणना के दौरान यह कम देखे गए हैं. क्योंकि पार्क में लोगों की आवाजाही भी बढ़ गई है.