हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बीच कुल्लू में राज्यस्तरीय कला उत्सव का ऑनलाइन आयोजन, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा - कला उत्सव का ऑनलाइन आयोजन

कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 3 दिनों से चल रही राज्यस्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का समापन हो गया. कोरोना के चलते पहली बार इस प्रतियोगिता को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करवाया गया. राज्यस्तरीय कला उत्सव में उन बच्चों ने भाग लिया जो जिला में पहले स्थान पर रहे हैं.

art festival organised in Kullu
राज्यस्तरीय कला उत्सव का ऑनलाइन आयोजन

By

Published : Dec 17, 2020, 5:33 PM IST

कुल्लूः पर्यटन नगरी कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 3 दिनों से चल रही राज्यस्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में वर्चुअल माध्यम से कुल्लू जिला के प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस 3 दिवसीय कला उत्सव का शुभारंभ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया था.

पहली बार ऑनलाइन आयोजित हुई प्रतियोगिता

कोरोना के चलते पहली बार इस प्रतियोगिता को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करवाया गया. 3 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने पहाड़ी नृत्य, लोकगीत, पेंटिंग सहित अन्य कलाओं का प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने वोकल म्यूजिक, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट, म्यूजिकल वोकल, फोक, पेंटिंग वर्क और कई खेलों में भाग लिया.

वीडियो

कोरोना से बचाव का रखा गया ध्यान

स्कूल के प्रधानाचार्य भीम सिंह कटोच ने कहा कि ढालपुर स्कूल में राज्यस्तरीय कला उत्सव का आयोजन कोरोना से बचाव को ध्यान में रखते हुए किया गया जिसमें सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया गया था. यह प्रतियोगिता पहली बार ऑनलाइन करवाई गई जिसमें उन बच्चों ने भाग लिया जो जिला में पहले स्थान पर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल में इस साल कम हुए 23 प्रतिशत सड़क हादसे, लॉकडाउन रही बड़ी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details