कुल्लूःप्रदेशमें ऑनलाइन ठगी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही जिला कुल्लू में ऑनलाइन लोन देने के नाम पर एक व्यक्ति से 91 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. वहीं, ठगी के शिकार व्यक्ति ने भी अब पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं शिकायतकर्ता ने मांग की है कि इस ठगों पर कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द ठगी की रकम वापस मिल सके.
किसी फाइनेंस कंपनी में 2 लाख रुपये के लिए किया था आवेदन
जिला कुल्लू के भुंतर के रहने वाले मनीष कौंडल को अबकी बार ऑनलाइन माध्यम से ठगों ने अपना शिकार बनाया है. मुनीश ने कुल्लू पुलिस को बताया कि उन्होंने किसी फाइनेंस कंपनी में 2 लाख रुपये के लिए आवेदन किया था, जिसमें पहले फाइल चार्ज के नाम पर कुछ पैसों की डिमांड की गई. उन्होंने यह पैसे के खातों में जमा करवा दिए. तो उसके बाद उन्हें दोबारा कॉल आया कि लोन के इंश्योरेंस के नाम पर भी कुछ पैसे जमा करवाने होंगे. मुनीश ठगों के झांसे में आते गए और उन्होंने खाते में 91 हजार की राशि जमा करवा दी, लेकिन उसके बाद भी उन्हें लोन की रकम नहीं दी गई.
कुल्लू पुलिस में करवाई शिकायत दर्ज