हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन फ्रॉडः लोन दिलाने का झांसा देकर युवक से की धोखाधड़ी, ठगे 91 हजार - Himachal latest news

जिला कुल्लू में ऑनलाइन लोन देने के नाम पर एक व्यक्ति से 91 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. वहीं, ठगी के शिकार व्यक्ति ने भी अब पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू पुलिस मामले की जांच कर रहा है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस तरह से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले से बचें और ठगी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.

online fraud
online fraud

By

Published : Jun 10, 2021, 5:01 PM IST

कुल्लूःप्रदेशमें ऑनलाइन ठगी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही जिला कुल्लू में ऑनलाइन लोन देने के नाम पर एक व्यक्ति से 91 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. वहीं, ठगी के शिकार व्यक्ति ने भी अब पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं शिकायतकर्ता ने मांग की है कि इस ठगों पर कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द ठगी की रकम वापस मिल सके.

किसी फाइनेंस कंपनी में 2 लाख रुपये के लिए किया था आवेदन

जिला कुल्लू के भुंतर के रहने वाले मनीष कौंडल को अबकी बार ऑनलाइन माध्यम से ठगों ने अपना शिकार बनाया है. मुनीश ने कुल्लू पुलिस को बताया कि उन्होंने किसी फाइनेंस कंपनी में 2 लाख रुपये के लिए आवेदन किया था, जिसमें पहले फाइल चार्ज के नाम पर कुछ पैसों की डिमांड की गई. उन्होंने यह पैसे के खातों में जमा करवा दिए. तो उसके बाद उन्हें दोबारा कॉल आया कि लोन के इंश्योरेंस के नाम पर भी कुछ पैसे जमा करवाने होंगे. मुनीश ठगों के झांसे में आते गए और उन्होंने खाते में 91 हजार की राशि जमा करवा दी, लेकिन उसके बाद भी उन्हें लोन की रकम नहीं दी गई.

वीडियो.

कुल्लू पुलिस में करवाई शिकायत दर्ज

इसके चलते उन्होंने ठगों को कहा कि उन्हें लोन नहीं चाहिए और उनकी सारी राशि वापस कर दी जाए, तो उसके बाद ठगों ने उनसे कहा कि उनकी राशि वापस आने में समस्या हो रही है, तो ऐसे में वह 7 हजार रुपए की राशि जमा करवा दें. इसके बाद मनीष कौंडल को शक हुआ की मेरे साथ धोखाधड़ी हो गई है, जिसके बाद उसने तुरंत कुल्लू पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई.

मामले की पुलिस कर रही जांच

वही, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू पुलिस मामले की जांच कर रहा है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस तरह से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले से बचें और ठगी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.

ये भी पढें:कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने शिमला में विधायकों से लिया फीडबैक, दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details