हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गिटार बेचने का ऑनलाइन विज्ञापन देना पड़ा महंगा, बच्चे की गलती से ठग ने खाते से उड़ाए पैसे - साइबर सेल

एक बच्चे की गलती से शातिरों ने बैंक खाते से करीब 40 हजार रुपए उड़ा लिए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. साइबर सेल कुल्लू ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और शिकायतकर्ता के 50,000 रुपए निकलने से बचा लिए, लेकिन फिर भी अपराधी 47 हजार से ज्यादा निकलवा चुका था, जिसको भी वापस करवाने के लिए प्रक्रिया जारी है.

solan police
solan police

By

Published : Aug 22, 2020, 5:26 PM IST

कुल्लू: जिला के शमशी इलाके में एक बच्चे की गलती से शातिरों ने बैंक खाते से करीब 40 हजार रुपए उड़ा लिए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार अपना एक गिटार बेचने के लिए बच्चे ने विज्ञापन डाला हुआ था और उस विज्ञापन को लेकर उसे एक फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह गिटार खरीदना चाहता है. गिटार की कीमत बच्चे ने 4,500 रुपए बताई.

शातिर ने बच्चे से कहा कि मैं अभी आपको 4,500 रुपए भेजने और गिटार कुरियर से भेजने की बात कही. इसके बाद गिटार की खरीददारी करने वाले व्यक्ति ने बच्चे को एक क्यूआर कोड भेजा और उसे स्कैन करने को कहा. स्कैन करने के बाद बैंक खाते में पैसे आने की बात कही. बच्चे ने माता-पिता को बताए बिना ही क्यू आर कोड स्कैन कर दिया.

फोन करने वाले व्यक्ति ने चार से पांच बार क्यूआर कोड भेजा, जिसे बच्चा स्कैन करता रहा. बाद में माता-पिता को पता चला कि उनके बैंक खाते से 97,000 रुपए निकल चुके थे. बैंक खाते से पैसे गायब होने की बात पता चलने पर शिकायतकर्ता साइबर सेल जिला कुल्लू पहुंचा.

साइबर सेल कुल्लू ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और शिकायतकर्ता के 50,000 रुपए निकलने से बचा लिए, लेकिन फिर भी अपराधी 47 हजार से ज्यादा निकलवा चुका था, जिसे वापस करवाने के लिए प्रक्रिया जारी है.

साइबर सेल कुल्लू प्रभारी सुनील सांख्यान मामले की जांच कर रहे हैं. साइबर सेल प्रभारी अब तक लोगों के करीब सात लाख रुपए लुटने से बचा चुके हैं. एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है.

पढ़ें:कांगड़ा में महिला से गैंगरेप के आरोपियों को मिला 4 दिन का पुलिस रिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details