हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बहुतकनीकी संस्थान सेउबाग में ऑनलाइन कैंपस इंटरव्यू, 43 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्रों को मिली नौकरी - राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सेउबाग में कैंपस इंटरव्यू

जिला कुल्लू के सेउबाग स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में ऑनलाइन कैंपस इंटरव्यू का आयोजन हुआ. नोएडा की एक निजी कंपनी को ओर से संस्तान में कैपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया. इसमें संस्थान में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 43 छात्रों को नौकरी मिली है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 8, 2021, 3:24 PM IST

कुल्लू: कोरोना काल के इस मुश्किल दौर में एक ओर जहां लोगों का रोजगार छीन गया और युवा बेरोजगार हैं वहीं, दूसरी ओर नोएडा स्थित एक निजी कंपनी ने प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोले हैं.

सोमवार को कंपनी की ओर से जिला कुल्लू के सेउबाग स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में ऑनलाइन कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया. इसमें संस्थान में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 43 छात्रों को नौकरी मिली है.

500 युवा कर रहे शिक्षा ग्रहण

संस्थान के प्रधानाचार्य डीआर शर्मा ने बताया कि संस्थान में वर्तमान समय में मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल में करीब 500 युवा शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को नोएडा की निजी कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन किया गया.

वीडियो

इसमें संस्थान के 63 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 43 छात्र कंपनी में नौकरी के लिए चयनित हुए हैं. उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को कंपनी की ओर से एक साल तक 10,800 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी और उनके कार्य को देखते हुए कंपनी वेतनमान बढ़ाएगी.

ये भी पढ़ें: आशा कुमारी ने सीएम को लिखा खत, बोलीं: ना बदला जाए डलहौजी शहर का नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details