हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

80 के पार पहुंचे प्याज के दाम, रसोई से हुआ गायब - Onion prices in himachal news

आनी में भी प्याज की बढ़ती कीमतों ने लोगों के नाक में दम कर रखा है. लोगों ने प्याज इस्तेमाल करना कम कर दिया है और कुछ लोगों ने प्याज इस्तेमाल करना ही छोड़ दिया है. पिछलें हफ्ते प्याज 70 से 80 रुपये प्रति किलों बिक रहा था.

प्याज के दाम
प्याज के दाम

By

Published : Oct 27, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 4:09 PM IST

आनी/कुल्लू:प्रदेश के साथ-साथ आनी में भी प्याज की बढ़ती कीमतों ने लोगों के नाक में दम कर रखा है. लोगों ने प्याज इस्तेमाल करना कम कर दिया है और कुछ लोगों ने प्याज इस्तेमाल करना ही छोड़ दिया है. आनी में सब्जी बेचने वाले 80 से 90 रुपये प्रति किलो प्याज बेच रहें हैं.

वहीं पिछलें हफ्ते प्याज 70 से 80 रुपये प्रति किलों बिक रहा था. प्याज की कीमतें दिन-प्रतिदिन आसमान छूं रही है. लोगों की रसोई से प्याज गायब हो गया है. वहीं, इन दिनों शादियों का सीजन चला रहा है. शादी वाले घर में लोगों को मजबूरी में प्याज खरीदना पड़ रहा हैं. आनी के होटलों से प्याज गायब नजर आ रहा है.

वहीं, दुकानदारों का कहना है कि सब्जी मंडियों में अभी प्याज की कीमत बढ़ी नही है. स्टॉक ना आने की वजह से सप्लाई कम हो गई हैं. इसके चलते प्याज की कीमतों में भारी उछाल आया हैं.

गांव की महिला ने बताया कि शादी और त्योहारों के सीजन में सब्जियां मंहगी होने से रसोई का जायका खराब हो गया हैं. दुकानों में ग्राहक भी कम नजर आ रहें हैं और गांवासियों ने भी प्याज लेना कम कर दिया है.

आनी से कांग्रेस प्रत्याशी परस राम का कहना हैं कि प्याज की कीमतों में भारी भरकम बढ़ोतरी हुई हैं. रसोई गैस, पेट्रोल आदि के दाम भी बढ़ गए हैं, जिससे की आम आदमी के अच्छें दिनों के सपने केवल सपने ही रह गए हैं.

Last Updated : Oct 27, 2020, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details