कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगते सरवरी में एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे पैदल चल रही महिला को टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और बस चालक की तलाश शुरू कर दी है.
मृतका की पहचान अंजना बोद्ध निवासी अखाड़ा बाजार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एक महिला सरवरी के पास पैदल चल रही थी. इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला को टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया. मामले में पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि चालक की पहचान हो सके. स्थानीय लोगों की माने तो बस द्वारा महिला को कुचला गया है, लेकिन अभी तक पुलिस जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद ही वाहन की पहचान हो पाएगी.