हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में अज्ञात वाहन ने महिला को कुचला, मौके पर मौत, चालक फरार - हिमाचल न्यूज

बस चालक ने मारी महिला को टक्कर, मौके पर मौत मौके से फरार बस चालक. जांच में जुटी पुलिस.

bs-ne-kuclii-mhilaa-mauke-pr-huii

By

Published : Jun 1, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 5:01 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगते सरवरी में एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे पैदल चल रही महिला को टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और बस चालक की तलाश शुरू कर दी है.

बस चालक ने मारी महिला को टक्कर, मौके पर मौत

मृतका की पहचान अंजना बोद्ध निवासी अखाड़ा बाजार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एक महिला सरवरी के पास पैदल चल रही थी. इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला को टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया. मामले में पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि चालक की पहचान हो सके. स्थानीय लोगों की माने तो बस द्वारा महिला को कुचला गया है, लेकिन अभी तक पुलिस जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद ही वाहन की पहचान हो पाएगी.

बस चालक ने मारी महिला को टक्कर, मौके पर मौत

ये भी पढ़ें: HPU के विद्यार्थी अब इनके जीवन पर कर सकेंगे शोध, जानिए और किन विषयों पर लगी मुहर

एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है. वहीं, चालक की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 1, 2019, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details