हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आई दिल्ली की ट्रेकर, कंधे पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल - खीरगंगा ट्रैक

मणिकर्ण घाटी के खीर गंगा ट्रेक पर जाते समय एक युवती पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई. पत्थर लगने से युवती बुरी तरह से घायल हो गई.

महिला का रेस्क्यू करती रेस्क्यू टीम

By

Published : Apr 14, 2019, 10:45 AM IST

कुल्लू: मणिकर्ण घाटी के खीर गंगा ट्रेक पर जाते समय एक युवती पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई. पत्थर लगने से युवती बुरी तरह से घायल हो गई. रेस्क्यू टीम ने घायल युवती को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया.

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आई युवती अपने छह साथियों के साथ बरशेनी से खीर गंगा की ओर ट्रेक से पैदल जा रही थी. इसी दौरान अचानक पहाड़ी से एक पत्थर नीचे की तरफ लुढ़का और युवती उसकी चपेट में आ गई. घटना के बाद युवती के साथियों ने रेस्क्यू टीम को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और युवती को कंधे पर उठाकर मणिकर्ण पहुंचाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद युवती को कुल्लू रेफर किया गया.

महिला का रेस्क्यू करती रेस्क्यू टीम

मणिकर्णपुलिस चौकी के प्रभारी नंदलाल ने बताया कि सभी छात्रों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है और घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details