हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में कबाड़ के खोखे में लगी आग, 1 व्यक्ति झुलसा - कुल्लू लेटेस्ट न्यूज

पर्यटन नगरी मनाली के अलेउ में सोमवार देर रात एक कबाड़ के खोखे में आग लग गई. हादसे में कालिया राम(46) निवासी दरभंगा बिहार का रहने वाला है. वह हादसे में बुरी तरह से झुलस गए.

fire incident in Manali
कबाड़ के खोखे में आग

By

Published : Feb 2, 2021, 3:10 PM IST

मनाली: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के अलेउ में सोमवार देर रात एक कबाड़ के खोखे में आग लग गई. आग के कारण खोखे में रह रहा एक व्यक्ति झुलस गया है. व्यक्ति का कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

कबाड़ के खोखे में लगी आग

जानकारी के अनुसार अलेउ में कबाड़ के खोखे में अचानक आग लग गई. खोखे में 2 लोग सोये हुए थे. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. हादसे में कालिया राम (46) निवासी दरभंगा बिहार हादसे में झुलसा.

वीडियो.

गंभीर हालत के चलते व्यक्ति को कुल्लू किया रेफर

कालिया राम को पहले मनाली स्थित सिविल अस्पताल में लाया गया लेकिन गंभीर हालत होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया. स्थिति ठीक ना होने के चलते बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं. यह खोखा राज कुमार गुप्ता का था जिसमें प्रमोद व कालिया राम रहते हैं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि मामले की जांच हो रही है. झुलसे व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में केंद्र ने पेश किया बेहतरीन बजट, 5 ट्रिलियन इकोनॉमी की तरफ बड़ा कदमः CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details