कुल्लू:उपमंडल बंजार में भरठी धार सड़क पर गधिहार में एक ट्राला सड़क से नीचे गिर गया. इस सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो (road accident in kullu) गई, जबकि 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका कुल्लू अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद बंजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
Road Accident In Kullu: भरठी- धार सड़क पर ट्राला गिरा, एक की मौत,2 घायल - कुल्लू में ट्राला गिरा
कुल्लू के उपमंडल बंजार में भरठी धार सड़क पर गधिहार में एक ट्राला सड़क से नीचे गिर गया.इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो (road accident in kullu) गई, जबकि 2 व्यक्ति घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
कैंची मोड़ पर हादसा:मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात को हुआ. जब भरठी धार सड़क के गधिहार गांव में एक ट्राला एलएनटी मशीन को लेकर जा रहा था, लेकिन तभी वह कैंची मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया सुबह जब एक जीप चालक वहां से गुजरा तो उसने इस बारे स्थानीय ग्रामीणों को सूचित किया. सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर आए और उन्होंने पुलिस को सूचित किया. वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे में घायल रोहित व अंशुल निवासी मंडी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
एक की मौत:एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि इस सड़क हादसे में महेश कुमार निवासी पंडोह जिला मंडी की मौत हो गई, जबकि हादसे में रोहित व अंशुल घायल हो गए. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ.