कुल्लू: जिले के गड़सा तहत आने वाले बेगोणा गांव में ढाई मंजिला मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई है. बुधवार देर रात मकान में अचानक से जिस समय आग लगी उस समय वह व्यक्ति घर में अकेला ही था जिसके चलते मकान के अंदर 43 वर्षीय व्यक्ति आग की चपेट में आ गया. आग की इस घटना में करीब 4 लाख का नुकसान हुआ है. जबकि, 5 लाख की संपत्ति को जलने से बचाया गया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
मकान में आग लगने से 43 वर्ष व्यक्ति की मौत
बुधवार रात करीब 2 बजे गड़सा के बेगोणा गांव में संगत राम पुत्र मुसदीलाल के ढाई मंजिला मकान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया. आग की भनक लगते ही गांव के लोग भी आग पर काबू पाने के लिए दौड़े और आग की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई, लेकिन आग लगे मकान के अंदर से व्यक्ति बाहर नहीं निकल पाया जिससे मकान के अंदर राजू उम्र 43 वर्ष, पुत्र संगत राम, निवासी बेगोणा, डाकघर गड़सा, तहसील भुंतर, कुल्लू की झुलसकर मौत हो गई. घटना के बाद गांव में शोक छा गया है.
एसपी गौरव सिंह ने मामले की कार्यवाही करते हुए कहा कि आग में एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.