कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के बाहंग में शुक्रवार रात एक टिप्पर और कार की भिड़ंत हो गई. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनाली के बाहंग में कार को टिप्पर ने पीछे से टक्कर मार दी. स्विफ्ट कार को बासु निवासी लक्कड़ बाजार शिमला चला रहा था. इस कार में तरुण बरागटा निवासी शिमला और रजत शर्मा निवासी टूटू शिमला भी सवार थे.