कुल्लू:जिला कुल्लू में चरस व हेरोइन तस्करी करने वालों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बजौरा में फोरलेन सड़क पर नाके के दौरान पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 985 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लिया और अब आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
पुलिस कर रही पूछताछ:वही, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही क वह कहां से चरस खरीद कर लाया था और आगे किसे बेचने के लिए जा रहा था. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस की टीम बजौरा में फोरलेन सड़क पर गाड़ियों की जांच कर रही थी, उसी दौरान एक गाड़ी को जांच के लिए रोका गया. गाड़ी में सवार चालक सेस राम गांव कुटली उप तहसील सैंज पुलिस टीम को देखकर घबरा गया. पुलिस ने जब शक के आधार पर आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से चरस बरामद की गई.