हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू में नशे के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, चरस तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 6, 2021, 4:02 PM IST

पतलीकूहल पुलिस ने 1किलो 164 ग्राम चरस के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है.आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है. आरोपी से चरस तस्करी के अन्य मुद्दों पर पूछताछ की जा रही है. एसपी कुल्लू ने ममाले की पुष्टि की है.

One person arrested with charas in Kullu
फोटो

कुल्लू:जिला पुलिस नशे के काले कारोबार पर लगातार शिकंजा कस रही है. इसकी कड़ी में पुलिस ने उझी घाटी में चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है. आरोपी से चरस तस्करी के अन्य मुद्दों पर पूछताछ की जा रही है.

चरस तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात पतलीकूहल थाने के अंतर्गत सोमवन-हरीपुर मार्ग पर पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान एक शख्स को 1किलो 164 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मंगल चंद(30 वर्ष), पुत्र सुवारु राम गांव काथी के रूप में हुई है.

एसपी ने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ लगातार कुल्लू पुलिस की कार्रवाई जारी है. गिरफ्तार शख्स के पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़े:-नशे के खिलाफ एक्शन मोड में हिमाचल पुलिस, इस साल अभी तक 179.195 KG चरस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details