कुल्लू: जिला में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. भुंतर में रहने वाली एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने महिला को आयुर्वेदिक अस्पताल में बनाए आइसोलेट सेंटर में आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं, महिला के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है.
डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा शर्मा ने बताया कि मंडी जिला की रहने वाली एक महिला जो 3 मई को अपनी 9 साल की बेटी के साथ आईजीएमसी शिमला से बजौरा पहुंची. जहां उसकी जांच की गई तो कोई लक्षण नहीं पाए गए और उनको एहतियातन 14 दिन के लिए भुंतर में उनके घर में होम क्वारंटाइन किया गया.
होम क्वारंटाइन के बाद महिला ने अपना चेक अप करवाया, लेकिन चेकअप के दौरान कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं पाया गया. बुधवार को महिला फ्लू ओपीडी में आई जहां उसकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया जो पॉजिटिव आया है. महिला व उसकी बच्ची को आइसोलेशन में रखा जा रहा है.