हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोहतांग टनल में मशीन के नीचे दबा मजदूर, कमरे से प्रवासी का शव बरामद - रोहतांग सुरंग

रोहतांग टनल में मशीन के नीचे दबने से मजदूर की मौत. किराए के कमरे से प्रवासी का शव बरामद.

one man dies in under construction rohtang tunnel

By

Published : Nov 16, 2019, 8:36 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में शुक्रवार को रोहतांग सुरंग में काम कर रहे एक मजदूर की मशीन के नीचे आ जाने से मौत हो गई. मृतक की पहचान नवनीत परमार निवासी पांवटा साहिब जिला सिरमौर के रूप में हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति निर्माणाधीन रोहतांग टनल में मजदूर का काम करता था. शुक्रवार को नवनीत सुबह टनल में काम करते समय मशीन के नीचे आ गया. साथी मजदूरों ने नवनीत को मिशन अस्पताल मनाली पहुंचाया, जहां डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, मनाली के साथ लगते झारंग अलेऊ में कमरे से संदिग्ध हालत में एक शव वरामद किया गया है. मृतक की पहचान मनीष सारस्वत निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई. प्राप्त जानकरी के अनुसार मृतक व्यक्ति मनाली में लिफ्ट बनाने का काम करता था. फिलहाल मनाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details