कुल्लू: जिला की मणिकर्ण घाटी के रासकट मोड़ पर बुधवार को शादी समारोह से वापस आ रही एक टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेजा. टैक्सी सवार बशशैणी निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वो अपने दोस्त वेद राज के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए टैक्सी से गए थे.