हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशा के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, 2.36 किलो चरस व एक लाख रुपये के साथ आरोपी गिरफ्तार - 2.36 किलोग्राम चरस

मणिकर्ण पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक शख्स को 2.36 किलोग्राम चरस समेत एक शख्स को पकड़ा है. वहीं, आरोपी के पास से एक लाख रुपये नकद भी बरामद हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

नशा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 27, 2019, 1:20 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस ने नशा तस्करों को खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मणिकर्ण पुलिस ने एक नशा तस्कर को 2.36 किलोग्राम चरस के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी के पास से एक लाख रुपये नकद भी बरामद हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार मामला संदिग्ध होने की वजह से जब्त चरस के सैंपल को जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा गया है. एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी.

मामले पर पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह ने कहा कि मणिकर्ण पुलिस ने एक शख्स को संदिग्ध 2.36 किलोग्राम चरस समेत पकड़ा है. सैंपल एफएसएल लैब में जांच के लिए भेजा गया है. चरस की पुष्टि होते ही आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details