कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में सड़क हादसा पेश आया है. यहां पर एक कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. वहीं, कार के सड़क से नीचे उतरने के कारण कार में सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस द्वारा शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. वहीं, आनी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
आनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना राणा बाग के पास पेश आई है. आनी पुलिस ने बताया कि यह सड़क हादसा वीरवार सुबह उस दौरान हुआ जब कार जेबाग से आनी की तरफ आ रही थी. कार चालक जब राणा बाग के समीप पहुंचा तो वो कार से अपना संतुलन खो बैठा और कार गहरी खाई में लुढ़क गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने राहत कार्य शुरू कर दिया.