हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंजार में करंट लगने से व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस - शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू

बंजार के वार्ड नंबर 2 में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे में करंट लगने के कारण व्यक्ति का 60 फीसदी शरीर जल चुका था और मौत के कारणों पता नहीं चल पाया है, जिसके लिए मंडी की एफएसएल टीम जांच कर रही है.

4989489

By

Published : Nov 7, 2019, 7:05 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू की नगर पंचायत बंजार के वार्ड नंबर-2 में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में करंट लगने के कारण उक्त शख्स का 60 फीसदी शरीर जल चुका था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय बच्चों ने सुबह के समय मृतक सुभाष चंद्र उर्फ मिंटू उम्र 42 के कमरे का दरवाजा आधा खुला पाया. अंदर देखने पर उनको वह अधजला दिखाई दिया. इसके बाद घबराए हुए बच्चों ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी और लोगों ने मामले में पुलिस को सूचित किया.

मृतक सुभाष चंद्र निवासी गांव शुरड़, तहसील भुंतर, कुल्लू बंजार में रहता था. सुभाष बंजार बस अड्डे में धूप, टॉर्च लाइट जैसे सामान बेचने का काम करता था. मामले में सभी तथ्यों का सही तरीके से पता लगाने के लिए मंडी से एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है. एफएसएल की रिपोर्ट से मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details