हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पैराफिट से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में 1 व्यक्ति की मौत 3 की हालत गंभीर - सड़क हादसा कुल्लू

कुल्लू में तेज रफ्तार कार पैराफिट से जा टकराई. सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. चालक कार पर से अपना नियन्त्रण खो बैठा और कार को सड़क से विपरित दिशा में ले जाकर सड़क पर लगे पैराफिट से टकरा दिया.

कार दुर्घटना
कार दुर्घटना

By

Published : Oct 22, 2020, 2:57 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर वैष्णो माता मंदिर के नजदीक तेज रफ्तार कार पैराफिट से से टकराई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबित कार नम्बर HP33D-8339 zest का चालक कार पर से अपना नियन्त्रण खो बैठा और कार को सड़क से विपरित दिशा में ले जाकर सड़क पर लगे पैराफिट से टकरा दिया. कार चालक के साथ अगली सीट पर एक व्यक्ति और दो व्यक्ति पिछली सीट पर बैठे थे. इन चारों को सड़क हादसे में काफी चोटें आई हैं.

सड़क हादसे में चालक के साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति 37 वर्षीय श्याम लाल गांव सौआणी की मौत हुई है. यह हादसा कार चालक सपन वैध के कार को तेज रफ्तार और लापरवाही से कार को विपरीत दिशा मे चलाने से घटित हुआ है. इस घटना में घायल चालक 36 वर्षीय सपन वैध निवासी वंगला मंडी, सन्तोष कुमार उम्र 37 वर्षीय निवासी कुल्लू और 31 वर्षीय
संजु गांव काईस कुल्लू के रूप हुई है. इनमें एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है जिसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया है.

कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे लेकर आईपीसी की धारा 279,337,304 A के तहत मामला दर्ज किया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले किया है.

ये भी पढ़ें -बंजार में गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में 2 की मौत, एक महिला जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details