कुल्लू: बंजार पुलिस टीम को गश्त के दौरान देहुरी में एक व्यक्ति की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 610 ग्राम चरस बरामद हुई.आरोपी की पहचान इन्द्र गांव पेखड़ी डाकघर गुशैणी बंजार के रूप में हुई है.
कुल्लू पुलिस ने धरा तस्कर, 610 ग्राम चरस के साथ हुई गिरफ्तारी - drugs supply
जिला के बंजार उपमंडल में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान चरस तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है. आरोपी से 610 ग्राम चरस बरामद की है. बंजार पुलिस टीम को गश्त के दौरान देहुरी में एक व्यक्ति की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 610 ग्राम चरस बरामद हुई.आरोपी की पहचान इन्द्र गांव पेखड़ी डाकघर गुशैणी बंजार के रूप में हुई है.
चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने बताया कि आरोपी को 610 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. एचएसी जगदीश मामले की छानबीन कर रहे हैंं.
Last Updated : Feb 4, 2019, 12:51 PM IST