हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निरमंड में पुराने पंचायत घर में जला पुराना रिकॉर्ड, सेब का बगीचा भी जला - पुराना रिकॉर्ड जलकर हुआ राख

कुल्लू के निरमंड का पुराना पंचायत घर जलकर राख हो गया. इसमें रखा पुराना रिकॉर्ड भी जलकर नष्ट हो गया. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. आग के कारण पास में सेब का बगीचा भी जल गया.

Old panchayat house burnt in Kullu
निरमंड में पुराने पंचायत घर में जला पुराना रिकार्ड ,सेब का बगीचा भी जला

By

Published : Dec 11, 2019, 1:12 PM IST

कुल्लू: निरमंड उप तहसील का करीब चार दशक पुराना नोर पंचायत घर जलकर राख हो गया. आग के कारण पुराना सारा रिकॉर्ड जलकर राख हो गया. पंचायत घर में आग कैसे लगी हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. अग्निकांड के कारण पंचायत घर से लगा सेब का बगीचा भी जल गया.

कुल्लू के निरमंड में जला पुराना पंचायत घर

जानकारी के मुताबिक 2013 में नया पंचायत घर मिला था. तहसीलदार नीरजा शर्मा ने बताया नोर पंचायत का भवन पुराना था.पुराना रिकॉर्ड होने के कारण आग से जल गया. जिम्मेदार आकलन कर रहे हैं कि कितना नुकसान हुआ है, लेकिन राजस्व विभाग ने प्रारंभिक आकलन करीब 10 लाख के नुकसान का किया है.

अग्निकांड में सेब का बगीचा भी जला

ये भी पढ़ें: खेत-बागीचे में श्रम के मोर्चे पर फख्र से डटी हैं सीएम जयराम की मां, जरा भी नहीं बदली उनकी दिनचर्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details