कुल्लू: जिला कुल्लू में नवगठित नगर पंचायत आनी और निरमंड के प्रस्तावित निर्वाचिन क्षेत्रों पर 5 नवंबर 2020 तक उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के पास आपत्ति या सुझाव आगामी कार्रवाई के लिए दर्ज किए जा सकते हैं. जिला उपायुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा की ओर से इस संबध में अधिसूचना जारी की गई है. दोनों नगर पंचायतों के लिए 7 वार्ड प्रस्तावित किए गए हैं.
जिला प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आनी का वार्ड नं. 1 तेशन और खोबड़ा प्रस्तावित किया गया है. इसमें उत्तर दिशा में ग्राम पंचायत कुंगश और कराणा, दक्षिणी सीमा में आनी खड्ड, पूर्वी दिशा में ग्राम पंचायत कराणा है. गांव ओलीधार इस वार्ड का अंतिम छोर पश्चिमी सीमा में है.
वार्ड नं. 2 बराड़ किरण बाजार की उत्तरी सीमा का निर्माण आनी खड्ड करती है. दक्षिणी पूर्वी सीमा में आनी खड्ड के समकक्ष देऊरी खड्ड है. दक्षिणी सीमा एनएच 305 आनी दलाश संपर्क मार्ग से पंचायत भवन आनी तक है. इस वार्ड की पश्चिमी सीमा ग्राम पंचायत आनी तक है.
वार्ड नं. 3 रानी बेहड़ा की उत्तरी सीमा एनएच 305 से और दक्षिणी छोर ग्राम पंचायत नम्होंग की सीमा पर पड़ने वाला सार्वजनिक पथ जोकि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाठशाला आनी तक जाता है. पूर्वी भाग में दुहरी आनी खड्ड है और पश्चिमी भाग में आनी दलाश मार्ग है.