कुल्लू: जिला को स्वस्थ बनाने के लिए बाल विकास परियोजना विभाग ने सरकार के महत्वाकांक्षी पोषण अभियान को घर-घर तक ले जाने में कोई कमी नहीं रखी. जिला में कुल 1095 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं और सभी में इस अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है.
कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र सिंह आर्य ने आंगबाड़ी केंद्रों में सफलतापूर्वक चल रहे पोषण अभियान की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिला की सभी आंगनबाड़ियों के तहत महिलाओं, बच्चों व आम लोगों को कुपोषण की समस्या से निपटने के बारे में जागरूक करने के लिए एक कैलेण्डर तैयार किया गया. ताकि जल्द से जल्द जिला को कुपोषण मुक्त किया जा सके.
आंगनबाड़ी कार्यकताओं, सहायिकाओं व सुपरवाइजरों ने सभी आंगनबाड़ियों में विशेष शिविर का आयोजन किया. इनमें ग्रामीण महिलाओं को अपनी व बच्चों की देखभाल से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की गई. खान-पान व टीकाकरण के बारे में महिलाओं को बताया गया.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर लेटर वायरल होने पर शांता कुमार ने दी सफाई, उपचुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात
वीरेन्द्र सिंह आर्य ने बताया कि महिलाओं व बच्चों को कोई भी पदार्थ खाने से पूर्व हाथ धोने की विधि के बारे में बताया गया. अन्य जिलों की तरह बेशक कुल्लू जिला में भी कुछ बच्चों में कुपोषण की शिकायत है. ऐसे बच्चों की विशेष देख रेख की गई और उन्हें भविष्य में किस प्रकार की डाइट दी जाए, इसके बारे में भी बताया गया.
आंगनबाड़ी में यदि कोई बच्चा कुपोषण का शिकार पाया गया तो उसकी तुरंत देखभाल कर उसे इस समस्या से काफी हद तक निजात दिलाई गई. उन्होंने कहा कि जिला को कुपोषण की समस्या से मुक्त करवाने लक्ष्य है और जल्द ही इसे हासिल कर लिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से सहयोग कर बच्चों को स्वस्थ रखने के उपायों को अपनाने का आग्रह किया गया है.
ये भी पढ़ें: आज चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरेगा चंद्रयान-2 का 'विक्रम' लैंडर, बनेगा रिकार्ड