हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद और खूबसूरत हुई मनाली, पर्यटन कारोबार में 25 प्रतिशत का इजाफा - ईटीवी भारत

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में खोने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. इन दिनों मनाली में बर्फबारी के बाद तो पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में कारोबार में भी बढ़ोतरी हुई है. पढ़ें. (Snowfall In Manali)

Snowfall In Manali
Snowfall In Manali

By

Published : Nov 19, 2022, 1:25 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 2:44 PM IST

मनाली:हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश में बर्फबारी के चलते जहां मौसम में ठंडक बढ़ गई है तो वहीं बर्फ देखने का शौक भी बाहरी राज्य से पर्यटकों को पहाड़ों पर पहुंचा रहा है. ऐसे में जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो बर्फबारी ने मनाली के कारोबार को बढ़ा दिया है. (Himachal Weather Update)

मनाली में बर्फबारी:कुछ दिनों से मनाली में पर्यटकों की आमद भी 25% बढ़ गई है. वहीं पर्यटक मनाली के रोहतांग दर्रा में भी बर्फ का मजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके अलावा अटल टनल होते हुए भी पर्यटक लाहौल घाटी पहुंच रहे हैं. वहीं, बीते दिनों हुई बर्फबारी के कारण मनाली लेह सड़क मार्ग बंद हो गया था लेकिन अब उसे दोबारा दारचा तक वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है, जिसका फायदा भी लाहौल घाटी को मिल रहा है. ( Tourists Increased In Manali After Snowfall)

पर्यटकों की संख्या में इजाफा: हालांकि दशहरा के बाद मनाली का पर्यटन कारोबार काफी धीमा हो गया था लेकिन बर्फबारी के बाद अब एक बार फिर से यहां पर्यटन कारोबार में तेजी आने लगी है. बाहरी राज्यों से भी ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से पर्यटक मनाली पहुंचने शुरू हो गए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में फिर से मनाली में मौसम खराब बताया गया और बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है. अगर फिर से मनाली के पर्यटन स्थलों में बर्फबारी होती है तो आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या अधिक बढ़ सकती है. जिसके चलते यहां का पर्यटन कारोबार भी सर्दियों में खूब चमकेगा.

अभी और बढ़ेगा कारोबार: बर्फबारी के बाद मनाली में चहल-पहल बढ़ गई है. यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. करीब 25 प्रतिशत पर्यटक बढ़ गए हैं. अब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. इसके बाद नव विवाहित जोड़े पहुंचेंगे. इससे यहां के पर्यटन कारोबार बढ़ने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:ठियोग में खाई में गिरी पिकअप, ननखड़ी के रहने वाले 2 लोगों की मौत

Last Updated : Nov 19, 2022, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details