हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में बढ़ी वायरल फीवर से संक्रमित मरीजों की संख्या, शुष्क ठंड ने बढ़ाए खांसी जुकाम और बुखार के Patient - कुल्लू में शुष्क ठंड का मौसम

Viral Fever Patients Increased In Kullu: कुल्लू में शुष्क ठंड का मौसम बना हुआ है, जिसके कारण लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं. वहीं, अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में सर्दी, खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. ढालपुर अस्पताल में रोजाना 200 से अधिक मरीज आ रहे हैं. वहीं, शुष्क ठंड से बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Viral Fever Patients Increased In Kullu
कुल्लू में बढ़े वायरल फीवर से संक्रमित मरीजों की संख्या

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 6:19 PM IST

कुल्लू CMO नागराज पवार का बयान

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से तापमान में काफी कमी आई है. जिसके चलते प्रदेश के ऊपरी इलाकों में कड़ाके की ठंड हो रही है. वहीं, कड़ाके की ठंड बढ़ने के चलते नदी-नाले भी जमना शुरू हो गए हैं. इसके अलावा बीते कुछ समय से बारिश न होने के चलते मौसम भी पूरी तरह से शुष्क हो गया है. शुष्क ठंड के चलते अब वायरल भी तेजी से फैल रहा है. जिसके चलते बड़े, बुजुर्ग, बच्चे खांसी बुखार और जुकाम की चपेट में आ रहे हैं. कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर भी कई इलाकों में रात के समय तापमान माइनस में जा रहा है और शुष्क ठंड के चलते लोग भी वायरस की चपेट में आ रहे हैं.

दरअसल, जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में भी रोजाना खांसी, बुखार, जुकाम के 200 मरीज अपना इलाज करवाने पहुंच रहे हैं. बीते कुछ दिनों से 200 से अधिक मरीज ओपीडी में अपना इलाज करवा रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से आग्रह किया है कि वह अपने शरीर को गर्म रखें और वायरल से बचाव के लिए मास्क जरूर पहनें. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिसिन, शिशु रोग, महिला एवं पुरुष के सामान्य ओपीडी में 200 से अधिक रोजाना वायरल फीवर से संक्रमित मरीजों की संख्या है. वहीं, इन सभी मरीजों के रक्त की जांच अस्पताल के प्रयोगशाला में की जा रही है.

तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव के चलते वायरल के मरीजों में भी बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में डॉक्टर संक्रमित मरीजों का उपचार कर रहे हैं और बदलते मौसम के बीच उन्हें एहतियात बरतने की भी सलाह दी जा रही है. वहीं, कुल्लू CMO नागराज पवार ने बताया कि कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में रात के समय तापमान माइनस में जा रहा है और बारिश न होने के चलते शुष्क ठंड भी बढ़ गई है. ऐसे में ढालपुर अस्पताल में वायरल के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं लोगों को भी चाहिए कि वह शुष्क ठंड से अपना बचाव रखें और वायरल होने की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से मिलकर अपना इलाज करवाए.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में ठंडे बस्ते में पड़ी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की योजना, कैसे पूरा होगा ग्रीन स्टेट का सपना ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details