कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से तापमान में काफी कमी आई है. जिसके चलते प्रदेश के ऊपरी इलाकों में कड़ाके की ठंड हो रही है. वहीं, कड़ाके की ठंड बढ़ने के चलते नदी-नाले भी जमना शुरू हो गए हैं. इसके अलावा बीते कुछ समय से बारिश न होने के चलते मौसम भी पूरी तरह से शुष्क हो गया है. शुष्क ठंड के चलते अब वायरल भी तेजी से फैल रहा है. जिसके चलते बड़े, बुजुर्ग, बच्चे खांसी बुखार और जुकाम की चपेट में आ रहे हैं. कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर भी कई इलाकों में रात के समय तापमान माइनस में जा रहा है और शुष्क ठंड के चलते लोग भी वायरस की चपेट में आ रहे हैं.
दरअसल, जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में भी रोजाना खांसी, बुखार, जुकाम के 200 मरीज अपना इलाज करवाने पहुंच रहे हैं. बीते कुछ दिनों से 200 से अधिक मरीज ओपीडी में अपना इलाज करवा रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से आग्रह किया है कि वह अपने शरीर को गर्म रखें और वायरल से बचाव के लिए मास्क जरूर पहनें. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिसिन, शिशु रोग, महिला एवं पुरुष के सामान्य ओपीडी में 200 से अधिक रोजाना वायरल फीवर से संक्रमित मरीजों की संख्या है. वहीं, इन सभी मरीजों के रक्त की जांच अस्पताल के प्रयोगशाला में की जा रही है.