कुल्लू:साहसिक खेलों के शौकीन सैलानियों के लिए एक अच्छी खबर है. कुल्लू-मनाली के अलावा सैलानी अब लाहौल घाटी में भी राफ्टिंग का मजा ले सकेंगे. इसके लिए 20 अप्रैल को लाहौल घाटी की चंद्रा नदी में राफ्टिंग का ट्रायल लिया जाएगा. अगर यह ट्रायल सफल रहा तो यह देश का सबसे लंबा राफ्टिंग का रूट होगा. जिसकी दूरी 16 किलोमीटर होगी.
अटल टनल नॉर्थ पोर्टल से लेकर चंद्रभागा नदी के संगम तक यह राफ्टिंग की जाएगी. प्रदेश में इससे पहले पर्यटक ब्यास और सतलुज नदी में ही रिवर राफ्टिंग का आनंद लेते थे. इसके लिए साहसिक गतिविधियों पर काम करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली ने प्रक्रिया शुरू कर दी है.
रिवर राफ्टिंग से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
रिवर राफ्टिंग शुरू होने से लाहौल में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन को पंख लगेंगे. स्थानीय निवासी प्रेम लाल, विनोद कुमार, राजेश और जयराम ने कहा कि लाहौल घाटी की चंद्रा नदी रिवर राफ्टिंग के लिए उपयुक्त है और घाटी में विंटर पर्यटन के साथ साहसिक पर्यटक की अपार संभावनाएं हैं.
पर्यटक जल्द ले सकेंगे राफ्टिंग को मजा
पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा ने कहा कि लाहौल की चंद्रा नदी पर पर्यटक जल्द रिवर राफ्टिंग का आनंद उठा सकेंगे. अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से लेकर तांदी संगम तक राफ्टिंग होगी, जिसका ट्रायल 20 अप्रैल के बाद होगा.
ये भी पढ़े :-हिमाचल में सूखे जैसे हालात: पानी की बूंद-बूंद को तरसे लोग, बारिश ना होने पर बिगड़ सकते हैं हालात