कुल्लू: जिला के सरकारी स्कूलों में इन दिनों छात्रों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन स्कूल में सर्दियों से बचने के लिए सरकार की तरफ से अभी तक कुछ ठोस प्रबंध नहीं किए गए हैं. यहीं कारण है कि नौनिहाल स्कूल जाने से कतराने लगे हैं.
जिला कुल्लू के सीनियर सेकेंडरी, हाई और प्राइमरी स्कूलों में 70000 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. क्षेत्र में सर्दी का मौसम भी शुरू हो गया है, लेकिन सरकार द्वारा बच्चों को ठंड से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं.
उप निदेशक शिक्षा विभाग बलवंत ठाकुर ने बताया कि सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में सर्दियों से बचने के लिए बच्चों के बचाव हेतु कोई ठोस प्रबंध नहीं किए गए है. उन्होंने बताया कि कुछ स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समिति और शिक्षकों द्वारा अपने स्तर पर ही सर्दियों से बच्चों को बचाने के प्रबंध किए गए हैं.
गौर है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कोयला पर पाबंदी लगाने के बाद सरकार की तरफ से जनजातीय जिलों के अलावा अन्य स्कूलों में ठंड से बच्चों को बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं.