हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों में ठंड से ठिठुरने के मजबूर नौनिहाल, सरकार ने नहीं किया कोई इंतजाम - कुल्लू सरकारी स्कूल न्यूज

कुल्लू के सरकारी स्कूलों में छात्रों को कड़ाके का ठंड का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सरकार ने बच्चों को ठंड से बचने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं. जिससे अब बच्चे भी स्कूल जाने में कतराने लगे हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 22, 2019, 6:05 PM IST

कुल्लू: जिला के सरकारी स्कूलों में इन दिनों छात्रों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन स्कूल में सर्दियों से बचने के लिए सरकार की तरफ से अभी तक कुछ ठोस प्रबंध नहीं किए गए हैं. यहीं कारण है कि नौनिहाल स्कूल जाने से कतराने लगे हैं.

जिला कुल्लू के सीनियर सेकेंडरी, हाई और प्राइमरी स्कूलों में 70000 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. क्षेत्र में सर्दी का मौसम भी शुरू हो गया है, लेकिन सरकार द्वारा बच्चों को ठंड से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं.

वीडियो.

उप निदेशक शिक्षा विभाग बलवंत ठाकुर ने बताया कि सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में सर्दियों से बचने के लिए बच्चों के बचाव हेतु कोई ठोस प्रबंध नहीं किए गए है. उन्होंने बताया कि कुछ स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समिति और शिक्षकों द्वारा अपने स्तर पर ही सर्दियों से बच्चों को बचाने के प्रबंध किए गए हैं.

गौर है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कोयला पर पाबंदी लगाने के बाद सरकार की तरफ से जनजातीय जिलों के अलावा अन्य स्कूलों में ठंड से बच्चों को बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details